कितना आसान है किसी संख्या में 11 का गुणा!
11 से किसी संख्या में गुणा
11 का किसी भी संख्या में गुणा कितना आसान है आप सोंच भी नही सकते. जितना समय किसी प्रश्न को पूछने में लगेगा उतना ही समय उत्तर देने में लगेगा.
जैसे किसी ने आप से पूछा कि 352840189 में 11गुणा करो तो बस सीधा लिख दे उत्तर है3881242079. बस हो गया गुणा.
हाँ यह इतना ही आसान है. इसका तरीका यह है कि दाहिने तरफ़ से यानी कि इकाई कि तरफ़ से लिखना शुरू करे. पहला अंक वह उतार दे जैसे यहाँ पर 9 है.दूसरे अंक के लिए इकाई और दहाई का अंक जोड़ कर लिख दे जैसे यहाँ पर 9 + 8 = 17 तो 7 लिखे और 1को हासिल में ले ले. तीसरे अंक के लिए दहाई और सैकडा के अंक को जोड़ कर लिख दे (यदि हासिल लिया हो उसे भी जोड़ दे) यहाँ पर 8 + 1 + 1 = 10 का 0लिखे और 1 का हासिल ले. अब अगले दो अंक का टोटल करे जैसे यहाँ पर 1 + 0 + 1 = 2 है. बस ऐसे ही लिखते जाए और बस 11 गुणा हो गया का. यानी कि दो दो अंको योग बस उतारते जाना है बगल बगल के. एक आध सरल गुणा करके देखे फ़िर आपको यह सरल लगने लगेगा.
है न 11 का गुणा करना कितना सरल. कुछ लोग इस विधि को जानते होंगे पर फ़िर भी कुछ के लिए नई होगी,उनको लाभ पहुचेगा.
Comments