Skip to main content

Posts

Showing posts with the label 8 सितम्बर

विश्व साक्षरता दिवस

●विश्व साक्षरता दिवस :- विश्व साक्षरता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ...!!! 17 नवम्बर 1965 को  युनेस्को  ने 8 सितम्बर को  अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस  ( International Literacy Day ) घोषित किया। इसको पहली बार 1966 में मनाया गया।  इसका उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक रूप से साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालना है । यह उत्सव दुनियाभर में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस अनुयायी संयुक्त राष्ट्र संघ के सभी सदस्य देश तिथि ८ सितम्बर Frequency वार्षिक लगभग 77.5 करोड़ युवा साक्षरता की कमी से प्रभावित हैं; अर्थात पाँच में से एक युवा अभी तक साक्षर नहीं है और इनमें से दो तिहायी महिलायें हैं।6.7 करोड़ बच्चे विद्यालयों तक नहीं पहुँचते और बहुत बच्चों में नियमितता का अभाव है अथवा बीच में छोड़ देते हैं।