आपका हाथ है नेचुरल केलकुलेटर
आपके हाथ में भगवान् ने केलकुलेटर पहले ही बना रखा है
चलिए देखिये यह कैसे काम करता है -
यह 9 के गुने के लिए है :-
उदाहरण के लिए आप को 9 में से 7 का गुना करना है तो 7 वी ऊँगली को पकड़ ले .इसके पहले जितनी ऊँगली है वह दहाई का अंक हो गया. यहाँ पर 6 उँगलियाँ उसके पहले है इसलिए 6 लिख दे.
इस ऊँगली के बाद जितनी उंगलियाँ है उनको बाद में लिख दे .7 वी के बाद बची 3 उंगलियाँ इसलिए 3 लिख दे बस हो गुना = 63
इसी प्रकार मान लीजिये 9 में से 8 का गुना करना है तो8 वी ऊँगली पकड़ ले उसके पहले की ऊँगली का नम्बर यानी 7 हो गया दहाई का अंक और बाद में यानि की दूसरी तरफ़ बची 2 ऊँगली. यह हो गया इकाई का अंक और गुना हो गया.
72
है न आप के हाथ में कैलकुलेटर
Comments