एक नजर इधर भी :-
#अतुल्य CLASSES FOR PHYSICS & MATHEMATICS
की ओर से बीसवीं सदी के महान #भारतीयगणितज्ञ #श्रीनिवासरामानुजन की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन...
*जन्म :- 22 दिसम्बर 1987
*जन्म-स्थान :- चैन्नई से करीब 400 किलोमीटर दूर #इरोड
*पिता :- श्री निवास आयंगर (लेखाकार)
*माता :- श्री मती कोमलताम्मल
*विवाह :- 14 जुलाई 1909
*पत्नी :- श्री मती जानकी देवी
*1910 :- भारतीय गणित सोसायटी के संस्थापक प्रोफेसर वी. रामास्वामी अय्यर, रामानुजन से मिलें ।
*फरवरी 1911 से अक्टूबर 1911 के दौरान "जर्नल आॅफ दी इंडियन मैथमेटिकल सोसायटी" में रामानुजन के 50 सवाल और उनके समाधान प्रकाशित हुए।
*1912 :- मद्रास पोर्ट ट्रस्ट में लेखा अनुभाग में लिपिक के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया ।
*1913 :- गणितज्ञ जी. एच. हार्डी को पत्र लिखा ।
*14 अप्रैल 1914 :- लंदन गए।
* वहां 5 साल तक हार्डी के साथ अनेक समस्याओं का समाधान किया ।
*1916 :- B.A. की उपाधि प्राप्त की ।
* पहले भारतीय बनें "राॅयल सोसायटी" की प्रतिष्ठित फैलोशिप प्राप्त करने के लिए ।
*1919 :- भारत वापस आए।
*मृत्यु :- 32 वर्ष की अल्पायु में 26 अप्रैल 1920
* 2012 में भारत सरकार ने 22 दिसम्बर को गणित दिवस घोषित किया है ।
*2015 :- "दी मैन हू न्यू इंफिनिटी" नामक फिल्म रामानुजन के जीवन पर आधारित है ।
Comments