Skip to main content

कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी

एक नजर इधर भी: -

Kaise Kare Board Exam Ki Taiyari

यह एक बड़ा सवाल हैं जिसका जवाब वही दे सकता हैं जिसने बोर्ड एग्जाम क्लियर कर ली हैं | लेकिन उसका जवाब हमने अपने इस post में दिया हैं | सभी स्टूडेंट एवम्  पालक जाने कि

कैसे करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी ?
अगर मिलकर एक दुसरे का साथ देकर किसी एग्जाम की तैयारी करेंगे तो उसका मजा और रिजल्ट दोनों ही बहुत अच्छा होगा और आप अपने बच्चे के भार को कम कर पायेंगे |बोर्ड एग्जाम(Board Exam)के रिजल्ट बहुत इम्पोर्टेन्ट होते हैं यह रिजल्ट ही आगे का रास्ता बनाते हैं | 10 th और 12th  रिजल्ट(Board Exam)का अच्छा होना पहली जॉब के लिए बहुत जरुरी होता हैं इनके साथ आपके ग्रेजुएशन का रिजल्ट भी मायने रखता हैं अगर यह सभी अच्छा हैं तो आपके जॉब में कोई परेशानी नहीं होती |बोर्ड एग्जाम एक ऐसी एग्जाम हैं जिसमे सभी घबराते हैं लेकिन यह बहुत बड़ी बात नहीं हैं | एग्जाम का पैटर्न इतना भी कठिन नहीं होता कि आप इस तरह से डरे | जिस तरह से आप लोकल एग्जाम की तैयारी करते हैं, बोर्ड की एग्जाम भी वैसी ही होती हैं | अगर आप आत्म विश्वास के साथ अपना काम ठीक से करेंगे और  नीचे दी गई टिप्स के हिसाब से पढेंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी |

आइये जाने कुछ जरुरी बातें जिनका ध्यान आपको साल की शुरुवात से रखा हैं |

कैसे करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी ?
Kaise Kare Board Exam Ki Taiyari
कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट दिए गये है जिनके जरिये आप अपने बोर्ड के रिजल्ट अच्छा कर सकते हैं |

*.शुरुवात से अलर्ट रहे :

बोर्ड एग्जाम में शुरू से ही अलर्ट रहे | एक साथ दिमाग पर बोझ ना बनाये | एक रूटीन बनाकर, शुरुवात से उसी के अनुसार काम करें | ऐसा करने से आखरी में आपके पास पर्याप्त समय होगा | जिसमे आप रिविज़न कर पायेंगे और एक्स्ट्रा तैयारी में समय दे पायेंगे |

*.टाइम टेबल बना कर पढाई करें :

साल की शुरुवात से ही टाइम टेबल बनायें और उसी के हिसाब से पढ़े | शुरुवात में बस इतना ही करे कि आपको कितना वक्त पढ़ना हैं वह सोच ले और उस वक्त एकाग्रचित्त हो कर पढ़ने की आदत बनाये  | धीरे-धीरे उस समय को विषयों के हिसाब से तोड़े | और समय बढ़ाते जाए | शुरुवात में स्कूल में पढाये गये पाठ्यक्रम को रोजाना घर में दोहराये | इससे उसी वक़्त आपको समझ आ जायेगा कि पढ़ाया हुआ टॉपिक आपको कितना समझ आया हैं और आप उसी समय उसे अन्य किसी मित्र अथवा टीचर से पूछ सकते हैं | अपने डाउट जरुर समय रहते क्लियर करे क्यूंकि आकहरी समय में इससे चिंता बढ़ती हैं और आत्मविश्वास में कमी आती हैं |अगर शुरू से ही कठिन टॉपिक पर पकड़ बनाते चलेंगे तो आखरी में परेशानी नहीं होगी |

*.सिलेबस के हिसाब से तैयारी :

स्कूल में क्या पढ़ाया जाने वाला हैं उसकी तैयारी करके घर से जायें | ज्यादा नहीं बस सिलेबस के हिसाब से बूक को देखे और हेडलाइंस पढ़े | इससे जब आपको यह टॉपिक पढ़ायें जायेंगे तब आपका मन उसमे आसानी से लगेगा |उसके बाद जब वहचेप्टर पूरा हो जाये तो पुनः सिलेबस पढ़े और उसके हिसाब से रिवाईस करें साथ ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को तैयार करें |

*.रिविज़न करें :

एक बार पढ़े हुए टॉपिक को कुछ कुछ दिनों में वापस दौहराएँ वरना आप उन्हें भूल जायेंगे और आपकी पूरी मेहनत ख़राब हो जाएगी |

*.प्रश्नों को लिखने का तरीका सुधारें :

कभी-कभी आपको सभी प्रश्नों के उत्तर पता होते हैं और आप बहुत अच्छे से उन्हें हल भी करते हैं लेकिन फिर भी कम मार्क्स मिलते हैं इसका एक ही कारण हैं आपके लिखने का तरीका | सबसे पहले अपने लिखने का तरीका बदले |
*.हैण्ड राइटिंग अच्छी रखे |
*.सफाई से लिखे |
*.प्रश्न के उत्तर को बाँट कर लिखे | उसमे हैडिंग, सब हैडिंग हो |*.बुलेट पॉइंट्स हो |
*.एक डायग्राम जरुर हो |
*.टेबल हो |

इस तरह से लिखने पर चेकर कभी आपके मार्क्स नहीं कटेगा और अगर आप सवाल के एक्यूरेट उत्तर को नहीं भी जानते हैं और आप वह प्रश्न छोड़ना नहीं चाहते हैं तब उन्हें इस तरह से हल करने पर आपको आधे या उससे ज्यादा मार्क्स मिलेंगे| यह तरीका हमेशा फायदेमंद होता हैं |उपर लिखे पॉइंट्स के हिसाब से महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करे और अपनी नोटबूक में लिखे |ताकि आपको इस पैटर्न की आदत हो जाये |

*.हर एग्जाम की तैयारी पूरी करे :

एनुअल एग्जाम के पहले तिमाही और छः माही एग्जाम की तैयारी अच्छे से मन लगाकर करे | उसी दौरान महत्वपूर्ण सवालों को तैयार करे | इससे आपका बर्डन कम होगा | इसके बाद प्रीबोर्ड एग्जाम में पूरा सिलेबस ध्यान में रखते हुए सभी महत्वपूर्ण सवालों की तैयारी करे |

*.बोर्ड की एग्जाम(Board Exam)की तैयारी :

बोर्ड एग्जाम के पहले पूरा सिलेबस ध्यान से पढ़े | उसके हिसाब से पहले कठिन पाठ्य को तैयार करे ताकि असुविधा होने पर आप समय रहते उसका निवारण कर सके |

*.अनसाल्व्ड सॉल्व करे :

पूर्व 10 वर्ष के पेपर पढ़े और उन्हें हल करे | सभी विषयों की अलग नोट बूक बनाकर उन में एक साथ सभी अनसाल्व्ड प्रश्नों को साल्व्ड करके लिखे जिससे एग्जाम के समय सभी महत्वपूर्ण प्रश्न एक ही जगह मिल जायें |

*.परीक्षा के समय नींद का ध्यान रखे :

परीक्षा के दिनों में हमें ठीक से नींद नहीं आती और जब भी पढ़ने बैठते हैं सुस्ती सी लगती हैं इससे बचने के लिए रोजाना ठीक से 6 से 7 घन्टे की नींद ले |एग्जाम की रात भी कम से कम 4 से 5 घटे की नींद ले |

*.मन एकाग्रचित्त ना हो तो क्या करें :

रोजाना 10 मिनिट ध्यान लगायें | अगर आप पूजा करते हैं तो घर के मंदिर में कुछ देर आँख बंद करे और कुछ ना सोचे यह संभव नहीं इंसान 24 घंटे सोचता हैं लेकिन ध्यान करते वक्त ॐ का उच्चारण आपके मन को शांत करता हैं |अगर आप एकाग्रचित्त होकर पढ़ते हैं तो आपकी पढाई कुछ घंटो में ही पूरी हो जाएगी लेकिन अगर आपका मन नहीं हैं तो भले ही आप पूरा दिन पढ़ ले,आपकी पढाई पूरी नहीं होगी |समय निकाल कर, कुछ देर वाक पर जायें या योग जैसी कुछ एक्टिविटी करें | इससे आपमें सकारात्मकता आएगी |

*.भोजन का ध्यान रखे :

ठीक से भोजन करे लेकिन बहुत भारी तला हुआ भोजन न करे | इससे आपको सुस्ती आएगी और आपका मन नहीं लगेगा | हल्का भोजन ले और कुछ हलके घर के बने हुए स्नेक्स अपने साथ रखेऔर उसे खाते- खाते पढ़े | इससे आपका मन लगा रहेगा |

*.एग्जाम के दिन दही शक्कर या तुलसी का पत्ता खायें :

यह पढ़कर आश्चर्य ना करें | यह किसी तरह के शगुन के लिए नहीं किया जाता | दही शक्कर खाने से नींद नहीं आती और ताजगी रहती हैं इसलिए एग्जाम(Board Exam)के पहले दही शक्कर खिलाने का रिवाज़ हैं साथ ही तुलसी के पत्ते से भी नींद नहीं आती साथ ही ऑक्सिजन लेवल भी ठीक रहता हैं |

कुछ जरुरी बातें जो एग्जाम के दिन ध्यान रखे :

एग्जाम (Board Exam)में जाने से पहले

महत्वपूर्ण बिंदु
1अपने पास सभी डाक्यूमेंट्स रखे | घर से निकलने से पहले चेक करें आपका ID जरुर रखे |
2अपना बॉक्स घर पर ही चेक करें | उसमे पेन,पेन्सिल, रबर,स्केल आदि सभी का सभी एग्जाम के पहले अवलोकन करें |
3एग्जाम सेंटर 30 मिनिट पहले पहुँचे |
4अपने बेग,जेब और पर्स की स्वतः ही जांच करें | कहीं उसमे कोई पर्ची भूल से रखी न हो |
5एग्जाम रूम में 10 मिनिट पहले अपने रोल नंबर पर बैठ जायें |6अपने पेन, पेन्सिल सभी को बॉक्स से निकाल कर रख ले |
7प्रश्न पत्र मिलने पर उसे ध्यान से पढ़े |और जो भी आपको आता हैं वो प्रश्न पहले हल करें |

अगर यह ध्यान में रखकर आप अपनी एग्जाम(Board Exam)देते हैं तो आपके नंबर बेहतर ही आयेंगे | बोर्ड एग्जाम(Board Exam)के लिए शुरू से तैयारी करें | अगर साल की शुरुवात से ऊपर लिखे पॉइंट्स के जरिये आप अपना रूटीन बनाते हैं तो आपकोअंत में भार महसूस नहीं होगा |बोर्ड एग्जाम(Board Exam)के रिजल्ट जितने अच्छे होते हैं परेशानियाँ उतनी ही कम होती हैं |अच्छे(Board Exam Result)रिजल्ट के कारण अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलता हैं और बाद में यही रिजल्ट(Board Exam)पहली जॉब में काम आता हैं | जॉब के लिए आपके 10 th 12 th और ग्रेजुएशन के रिजल्ट का फर्स्ट डिवीज़न देखा जाता हैं |यह सभी टिप्स सभी तरह की एग्जाम याबोर्ड / Board Examके लिए राम बाण की तरह हैं अगर आप इसके हिसाब से पढाई करें तो आपका रिजल्ट हमेशा ही अच्छा होगा | आखरी दिनों की पढाई में हमेशा ही रिजल्ट अच्छा आये जरुरी नहीं होता| अतः अपने बच्चों को शुरुवात से एक रूटीन में रहने की आदत डालें |

Comments

Popular Posts ��

अवकलन के सूत्र

Formulae of Differential

त्रिकोणमितीय सूत्र:-

Trigonometry Formulae

सततता, अवकलनीयता तथा प्रथम सिद्धांत के द्वारा अवकलन के सूत्र

Continuity, Differentiability & to find differential by 1st principle

आव्यूह ( MATRIX )

                             आव्यूह (MATRIX)  कक्षा :- 12th  विषय :- गणित  महत्वपूर्ण प्रश्न एवं सूत्र  📚अतुल्य CLASSES FOR PHYSICS & MATHEMATICS, CHANDAUSI  🌐 www.atulyaclasses.blogspot.com 📲 9557176660, 7351810659  🔍 12th UP BOARD TIME TABLE प्रतिलोम त्रिकोणमितीय फलन के लिए Click करें :- 🔍 INVERSE TRIGONOMETRY FUNCTION

त्रिकोणमिति के व्यापक हल

साप्ताहिक परीक्षा सत्र् 2017-2018 कक्षा :- 11th विषय :- गणित (केवल प्रश्न-पत्र) ➡ त्रिकोणमितीय फलन अतुल्य CLASSES FOR PHYSICS & MATHEMATICS, CHANDAUSI # 9557176660, 7351810659 हम विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं! Visit :- atulyaclasses.blogspot.com

सांख्यिकी और प्रायिकता (Statistics and Probability) CLASS 10

 सांख्यिकी और प्रायिकता  (Statistics and Probability) CLASS 10 SUBJECT MATHEMATICS  LESSON 13 & 14

समाकलन के महत्वपूर्ण प्रश्न

समाकलन के महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर ( हल सहित  ) :- कक्षा :- 12th विषय :- गणित ( केवल प्रश्न पत्र ) समाकलन  के महत्वपूर्ण प्रश्नों ( N.C.E.R.T .) के उत्तर www.atulyaclasses.blogspot.com https://www.facebook.com/Atulyaclasse/ https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1724987600954226&id=894775733975421                        <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- atulyaclasses_sidebar_AdSense1_468x15_0ads_al_s --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7812117653809069" data-ad-slot="1080015051" data-ad-format="link" data-full-width-responsive="true"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script> https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1717011845085135&id=894775733975421

दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म PAIR OF LINEAR EQUATIONS IN TWO VARIABLES CLASS 10

  दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म (PAIR OF LINEAR EQUATIONS IN TWO VARIABLES) CLASS 10   SUBJECT-MATHEMATICS LESSON-3

कक्षा 10 के गणित विषय के महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला माॅडल पेपर सहित

  महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला  कक्षा-10  विषय-गणित  यूपी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे, हाईस्कूल के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय के प्रत्येक अध्याय के महत्वपूर्ण प्रश्नों को एक श्रृंखला और माॅडल पेपर में समावेशित किया गया है। आप प्रत्येक अध्याय का अभ्यास करें और प्रश्नों को समय प्रबंधन के अनुसार हल कीजिए। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं!   अध्याय 1 वास्तविक संख्याएं    Real Number वास्तविक संख्याएं   अध्याय 2 बहुपद  बहुपद   अध्याय 3 दो चरों वाले रैखिक समीकरण युग्म दो चरों वाले रैखिक समीकरण युग्म अ ध्याय 4 द्विघात समीकरण  द्विघात समीकरण QUADRATIC EQUATION   अध्याय 5 समान्तर श्रेणी  समान्तर श्रेणी arithmetic progression   अध्याय 6 त्रिभुज  त्रिभुज Triangles   अध्याय 7 निर्देशांक ज्यामिति  निर्देशांक ज्यामिति Coordinate Geometry   अध्याय 8 त्रिकोणमिति का परिचय  अध्याय 9 त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग  त्रिकोणमिति Trigonometry    अध्याय 10 वृत्त  वृत्त Circle ...

कक्षा 9 के गणित विषय के महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला माॅडल पेपर सहित

  महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला   कक्षा-9 विषय-गणित   गृह परीक्षा में सम्मिलित हो रहे, कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय के प्रत्येक अध्याय के महत्वपूर्ण प्रश्नों को एक श्रृंखला और माॅडल पेपर में समावेशित किया गया है। आप प्रत्येक अध्याय के प्रश्न पत्र और माॅडल पेपर का अभ्यास करें और प्रश्नों को समय प्रबंधन के अनुसार हल कीजिए। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं! अध्याय 1 संख्या पद्धति (NUMBER SYSTEM) अध्याय 1 संख्या पद्धति (NUMBER SYSTEM) अध्याय 2 बहुपद (POLYNOMIAL) अध्याय 2 बहुपद(POLYNOMIAL) अध्याय 3 निर्देशांक ज्यामिति(COORDINATE GEOMETRY) अध्याय 4 दो चरों वाले रैखिक समीकरण(LINEAR EQUATIONS IN TWO VARIABLES) अध्याय 5 यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय(INTRODUCTION OF GEOMETRY OF EUCLID) अध्याय 3 निर्देशांक ज्यामिति (COORDINATE GEOMETRY) अध्याय 4 दो चरों वाले रैखिक समीकरण (LINEAR EQUATIONS IN TWO VARIABLES) अध्याय 5 यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय (INTRODUCTION OF GEOMETRY OF EUCLID) अध्याय 6 रेखाएं और कोण (Lines and Angels) रेखाएं और कोण (Lines and Angels) अध्याय ...