एक नजर इधर भी: -
Physics ki tyari kaise kare ---
भौतिकी परीक्षा की तैयारी कैसे करें---
परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप एग्जाम के लिए बचे दिनों का किस तरह सदुपयोग करते हैं। दरअसल यही वह वक्त होता है जब आपको minimum time में maximum study के लिए खुद को तैयार करना पड़ता है।
इसके लिए जरूरी है कि आप exam strategy बनाकर उसके अनुरूप तैयारी करें।
अब है Revision time –
अब time है कि अपने course में जो कुछ आपने पढ़ा है उसे किस तरह revise करें। सच तो यह है कि अच्छी तरह revision करने के बाद भी आप परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के अच्छी तरह जवाब लिख सकेंगे।
revision के क्रम में पहला कदम यह है कि आप अपने पाठ्यक्रम के syllabus को ध्यान में रखें। दरअसल इससे आपको यह clear हो जाएगा कि कौन से topic ऐसे हैं जो आपको अच्छी तरह आते हैं और किस में आपको कठिनाई आ रही है।
Notes को बनाएं आधार-
Class lecture और library में बैठकर अपने पूरे साल जो notes बनाए हैं उनको भी इन दिनों अपनी तैयारी का मुख्य आधार बनाएं।
क्योंकि इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि आप को recall करने में आसानी होगी।
Notes से स्टडी करते समय आप कुछ खास बातों पर भी जरूर ध्यान दें:-
1.किसी भी topic के notes को एक या दो बार दोहराने के बाद उसके main point एक तरफ लिख लें। उन point पर परीक्षा से एक या दो दिन पहले नजर डालते ही आपको पूरा chapter आसानी से याद आ जाएगा।
2.अक्सर परीक्षा से पहले परीक्षार्थी इधर उधर से notes प्राप्त करने के चक्कर में लग जाते हैं।
याद रखो कि ऐसा करके आप न केवल अपना वक्त बरबाद करेंगे बल्कि दूसरों के notes पर confuse भी हो सकते हैं। इसलिए जो notes आपके पास है उनसे ही study करें।
3. Numericals के formulae अलग से एक plane paper पर लिख ले ताकि आप हर formulae को आसानी से revise कर सकें। याद रखे की physics में numerical किसी भी chapters से पूछे जा सकते हैं।
4. Notes के महत्वपूर्ण हिस्सों को highlight जरूर कर लें ताकि एक chapter से पूछे जाने वाले छोटे से छोटे सवाल की भी अच्छी तैयारी करने में आसानी हो।
यदि आपको किसी chapter पर किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो आपको बेझिझक किसी किताब से consult करना चाहिए।
हर part है important - physics में सामान्य तौर पर प्रश्न कई हिस्सों में पूछे जाते हैं।
पहले हिस्से में सामान्य प्रश्न होता है।
दूसरे भाग में 11 22 नंबर के question होते हैं।
वही तीसरे भाग में numerical सवाल पूछे जाते हैं।
परीक्षार्थियों के लिए यह आवश्यक है कि वह हर बात को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी करें।
इसके लिए कुछ बातों पर जरूर गौर करें जैसे:-
1. topic की theory को अच्छी तरह समझें।
2.छोटे-छोटे hands & tells के सवाल किसी भी theory या topic पर based हो सकते हैं।
इसलिए हर topic को ध्यान से revise करें।
3. Numerical के सवालों को हल करने की लगातार practice करें।
ध्यान लगाकर साथ करें study -
Physics एक ऐसा subject है जिसमें अच्छी तैयारी के लिए पूरी लगन के साथ पढ़ाई जरूरी है। दरअसल बहुत से student यह शिकायत करते हुए मिल जायेंगे कि इतने सारे topic पढ़ने हैं लेकिन उसके लिए समय बहुत ही कम बचा है।
सच तो यह है कि यदि आपकी याददाश्त अच्छी है तो आप बहुत ही कम समय में भी physics की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
इसके लिए इस तरह strategy बनाएं:-
1.उस कमरे में बिल्कुल पढ़ाई ना करें जिसमें tv आदि चलता हो।
2.पढ़ते समय mobile phone को बंद रखें क्योंकि इससे आपका ध्यान बिगड़ता है।
3.जो पड़े उसे लिख कर भी देखें कि आपको कितना आता है।
4.रटने की कोशिश न करें बल्कि जो topic समझ में नहीं आ रहा है उस पर थोड़ा अधिक समय लगा कर उसे समझ लें।
5. Numerical और derivations पर विशेष ध्यान दें।
Comments