UP Board High School and Intermediate Exam Scheme 2021
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज
UP Board Date Sheet 2021 :- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने बुधवार को हाईस्कूल (10वीं) व इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी।
•यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी।
•हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्यदिवसों में संपन्न होकर 10 मई को समाप्त होंगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्यदिवसों में संपन्न होकर 12 मई को खत्म होंगी।
•परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे 11.15 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।
•उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियां यानी कुल 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। जबकि इंटर में 14,73,771 लड़के और 11,35,730 लड़कियां यानी कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। हाईस्कूल व इंटर दोनों परीक्षाओं में 31,47,793 लड़के और 24,56,020 लड़कियां (कुल 56,03,813 परीक्षार्थी) पंजीकृत हैं।
स्त्रोत :- www.upmsp.nic.in
हम विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं!
www.atulyaclasses.blogspot.com |
Comments
TheTuitionTeacher in Delhi and Lucknow.
Physics home tutor | Home Tuition services
This is the perfect post to comment on because Our website also give career guidance and Updates as you guys do -
UP Board Class 12th Time Table
All the best to our shining stars for their 12th Board